Friday, February 23, 2018

जब इतना अकेलापन हो
के दुकान लगाकर
बाज़ार में बेचा जा सके
तो उसकी क़ीमत क्या होगी

जब सब उलझे है आपसमें
मोबाइल और तमाम ऐप्स के ज़रिए 
और तब भी रात भर बस 
किसी का हाथ पकड़े रखने का ख़याल 
रूमानी नहीं बेवक़ूफ़ाना लगे
और एक खुली अर्थव्यवस्था के बावजूद
जब पाबंदियों की बाढ़ आये
और अकेलापन हवा मे झूलता सा 
किसी फंदे की तरह जकड़ ले आपको
क्या तब भी हम एकदूसरे से 
हालचाल पूछकर आगे बढ सकते हैं

यहाँ सब हर तरफ़ हर कूचे 
और गली के छोर पर 
जो अकेले लोगों के जत्थे के जत्थे खड़े हैं
जो घर, परिवार, संगी , साथी 
इन सबके बावजूद
इस अकेलेपन की दुकानमें
 अपनी अपनी आत्मा सजा सकते हैं
किसी समान की तरह
क्या वो जानते है
की जो वो बेचना चाहते है 
वही उनका आख़री जुड़ाव है
जीने से!


No comments:

Post a Comment